आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 25 नवम्बर 2025,
गयाजी; कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, गयाजी के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 का आयोजन 03 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, हरिदास सेमिनरी, गयाजी में किया जा रहा है।
इस उत्सव में जिला स्तर पर समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, कवित्ता लेखन, कहानी लेखन, वक्तृता तथा चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। वहीं, राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतिभागिता के इच्छुक 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के गयाजी जिले के युवा अपना आवेदन ऋतिक कुमार (DEO), कंप्यूटर ऑपरेटर मो. 9508680451, जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, समाहरणालय गयाजी (महिला हेल्पलाइन सेंटर के पास) में जमा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 01 दिसंबर 2025 निर्धारित है।
निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रतिभागी QR कोड के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने गयाजी के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी कला-संस्कृति और प्रतिभा का परिचय देने की अपील की है।