आर्यावर्त वाणी | गयाजी समाचार |10 सितम्बर 2025,
पितृपक्ष मेला की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान तमाम सामाजिक संगठनों ने अपने अपने स्तर से श्रद्धालुओं की सेवा का बीड़ा उठाए हुए है इसी कड़ी में आर्षेय अरिहंत फाउंडेशन के तहत संचालित अर्श सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से तीर्थयात्रियों की सेवा हेतु नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत की गई है। यह शिविर विष्णुपद मंदिर परिसर के समीप लगाया गया है। शिविर का उद्घाटन गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर गणेश पासवान का स्वागत हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड अमर पांडेय ने माला पहनाकर किया।
मेयर पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि

“पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना आर्षेय अरिहंत फाउंडेशन एवं अर्श सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सराहनीय पहल है। इस सेवा के लिए मैं हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. नवनीत निश्चल एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं।”
मेयर गणेश पासवान
वहीं, हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड अमर पांडेय ने जानकारी दी कि यह शिविर पूरे 17 दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि –
“देश-विदेश से आए तीर्थयात्रियों को यदि ज्यादा इलाज की आवश्यकता होगी, तो इसके लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जो मरीज को अस्पताल तक ले जाएगी। वहां पर सभी चिकित्सा सेवाएं आर्षेय अरिहंत फाउंडेशन के सहयोग से अर्श सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। हमारा उद्देश्य है कि ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा के अनुरूप श्रद्धालुओं की सेवा की जा सके।”
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अर्श सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नवनीत निश्चल, डॉ. टी. शर्मा, डॉ. क्रांति किशोर, डॉ. अबू हुरैरा, डॉ. विकास कुमार सहित कई चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
इस अवसर पर पार्षद गोपाल पासवान, अशोक कुमार वर्णवाल, हॉस्पिटल टीम के अमित कुमार, आदित्य शर्मा, पवन कुमार, रूपम कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
