Spread the love

आर्यावर्त वाणी|21 अगस्त 2025, गयाजी

गयाजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार (22 अगस्त) को होने वाले दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। पीएम के कार्यक्रम और भारी भीड़ को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय एक दिन के लिए बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश ने पत्र जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाखों लोगों की संभावित भागीदारी और वाहनों की भीड़ को देखते हुए यातायात दबाव बढ़ेगा। ऐसे में बच्चों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 22 अगस्त को सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

डीईओ ओमप्रकाश ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सिर्फ एक दिन के लिए है। स्कूल बंद रहने से बच्चों को किसी भी तरह की यातायात समस्या या असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

2 से 3 लाख लोगों के जुटने का अनुमान

प्रशासनिक तैयारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 2 से 3 लाख लोगों की उपस्थिति की संभावना है। विभिन्न जिलों से हजारों वाहन गयाजी पहुंचेंगे। इसी कारण जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी पहुंचकर करीब 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इनमें औंटा–सिमरिया 6-लेन गंगा पुल, थर्मल पावर, सीवरेज नेटवर्क, रेल नेटवर्क समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं। इसके बाद वह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप-मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री तथा एनडीए के सांसद–विधायक भी मौजूद रहेंगे।

One thought on “पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बड़ा फैसला: गया जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page