आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 1 अक्टूबर 2025,
गयाजी जिले के खिजरसराय प्रखण्ड के ताजपुर गांव की तस्वीर आज भी विकास से कोसों दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां अब तक न तो जीविका द्वारा चलाए जा रहे किसी भी योजना का लाभ पहुंचा है और न ही कोई महिला समूह का गठन किया गया है।
महिला रोजगार योजना, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी, उसका लाभ भी इस गांव तक नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में गांव की महिलाएं पूरी तरह असमंजस में हैं। उनका कहना है कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि वे जाएं तो जाएं कहां।
गांव की महिलाओं ने अपनी परेशानियां साझा करते हुए बताया कि यदि उन्हें भी सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी और सहयोग मिलता तो वे आत्मनिर्भर बन सकती थीं। लेकिन फिलहाल गांव में न जागरूकता है और न ही कोई अधिकारी इन योजनाओं को लेकर अब तक सक्रिय हुआ है।
गौरतलब है कि बिहार में लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन ताजपुर गांव की महिलाएं अब भी इससे वंचित हैं। दर्जनों गरीब महिलाएं प्रशासन से मांग कर रही हैं कि उन्हें भी इस योजना का लाभ दिलाया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि सभी वंचित महिलाओं तक भी महिला रोजगार योजना का लाभ पहुंच सके और वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ सकें।