आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 27 नवम्बर 2025,
गयाजी; नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर वजीरगंज पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा उन चुनिंदा अधिकारियों को दिया जाता है जिन्होंने शराबबंदी और नशामुक्ति अभियान को मजबूती से लागू किया है।
कार्यक्रम में विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने उन्हें सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि शराबबंदी की सफलता दृढ़ इच्छाशक्ति और साफ कार्यशैली से ही संभव होती है। उन्होंने सुनील कुमार पांडेय को इस दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
नशा मुक्ति अभियान के तहत वजीरगंज क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लगातार जागरूकता अभियान चलाए गए—स्कूलों, गांवों और सामुदायिक स्थानों पर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसी के साथ अवैध शराब, निर्माण भट्ठियों और सप्लाई चेन पर कई बड़ी छापेमार कार्रवाई भी की गई, जिसके परिणामस्वरूप कई नेटवर्क ध्वस्त हुए।
सम्मान मिलने के बाद एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह उपलब्धि पूरे वजीरगंज पुलिस परिवार की संयुक्त मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आगे भी नशामुक्ति अभियान को और अधिक मजबूत और प्रभावी तरीके से जारी रखा जाएगा।
गौरतलब है कि पूरे जिले में यह सम्मान सिर्फ सुनील कुमार पांडेय को मिला है। राज्यभर में कुल 9 एसडीपीओ को यह पदक प्रदान किया गया है।