Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 05नवम्बर 2025,

वजीरगंज (गयाजी): बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया जिले के वजीरगंज के भिंडस मोड़ पर एनडीए उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में माहौल उस वक्त खास बन गया, जब मंच के सामने समर्थकों ने बुलडोजरों की कतार लगा दी। सभी बुलडोजरों के पंजे ऊपर उठे हुए थे, और कई समर्थक उन पर सवार होकर “जय श्रीराम” और “योगी-योगी” के नारे लगा रहे थे। इस दृश्य को देखकर योगी भी मुस्कुराए और कहा की “व्यवस्था चलाने में दिक्कत हुई तो बिहार में भी यूपी की तरह बुलडोजर चल सकता है।”

उन्होंने कहा कि 2005 के पहले की भयावह सरकारें फिर से नहीं लौटनी चाहिएं, क्योंकि तब बिहार में “लूट, हत्या और अपहरण” का दौर था। योगी ने जनता से अपील की कि प्रदेश में अमन-चैन और विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए एनडीए गठबंधन को फिर से मौका दें।

वजीरगंज का नाम ‘वीरगंज’ करेंगे”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से वादा किया कि अगर एनडीए की सरकार बनी तो वजीरगंज का नाम “वीरगंज” करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा —

“यह क्षेत्र की पुरानी मांग रही है, और हमारी सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करती है।”

योगी ने एनडीए को “पांच पांडवों का गठबंधन” बताते हुए कहा कि जद (यू), भाजपा, लोजपा (रा), हम और रालोमो सब मिलकर बिहार को मजबूती दे रहे हैं।

कांग्रेस-राजद गठबंधन पर तीखा हमला

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह गठबंधन “राम को नकारने वाला” है। उन्होंने कहा —

“जो राम के नहीं हैं, वे हमारे और आपके किसी काम के नहीं हो सकते।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और राजद ने मिलकर पचास वर्षों तक बिहार को लूटा, और उस दौर में अपराध, हत्या, बलात्कार और अपहरण चरम पर थे।

जब आपने एनडीए को सत्ता सौंपी, नीतीश कुमार ने कमान संभाली  तब बिहार पूरी तरह खोखला था। बीस वर्षों के कठिन परिश्रम से डबल इंजन की सरकार ने इसे पटरी पर लाया है।

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

जनता का उत्साह चरम पर

भिंडस मैदान में उमड़ी भीड़ से पूरा माहौल भगवा रंग में रंगा हुआ था। लोग “बुलडोजर बाबा अमर रहें” और “जय श्रीराम” के नारे लगाते नजर आए। मंच के सामने सजे बुलडोजरों ने सभा को एक अलग ही प्रतीकात्मक रूप दे दिया, जिसे योगी ने भी जनता की भावना का सम्मान बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page