आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 27 सितम्बर 2025,
गयाजी, जिला समाहरणालय परिसर एवं राजकीय कन्या +2 विद्यालय, गया में आज सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग डॉ. रश्मि वर्मा ने की। उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए प्रत्येक वोट की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हर मतदाता का योगदान आवश्यक है।
महिला एवं बाल विकास निगम, गया की आरती कुमारी ने लोगों से अपील की कि इस बार मतदान प्रतिशत को शत-प्रतिशत बनाने में सभी अपना सहयोग दें। वहीं वन स्टॉप सेंटर पर आने वाले सुदूरवर्ती क्षेत्र के लाभुकों को भी निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
निगम के विशाल कुमार वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में हर मतदाता अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान जरूर करें और अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी मतदान हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि “आपका एक वोट अमूल्य है, जो गया की दशा और दिशा बदलने में सक्षम है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई –
“युवा शक्ति का तीन है काम, शिक्षा, सेवा और मतदान!
देश का होगा उत्थान, जब हम करेंगे मतदान!”
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, गया से आरती कुमारी, विशाल कुमार वर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज कुमारी सहित शिक्षक एवं छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।