Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 25 सितंबर 2025,

गयाजी जिला अंतर्गत खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के समीप गुरुवार को एक बड़ा हादसा घटित हो गया। जानकारी के अनुसार, बेलागंज थाना क्षेत्र के बजितपुर गांव निवासी लगभग दर्जनभर युवक इंटर की परीक्षा देने के लिए खिजरसराय आए हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी युवक घूमने के इरादे से फाल्गु नदी किनारे पहुंच गए।

बताया जाता है कि वहां मौजूद युवक रील बनाने और मस्ती करने के दौरान नदी की तेज धार में उतर गए। इसी क्रम में सभी 12 युवक धारा में बह गए। घटना से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान

हादसे के दौरान स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवकों को बचाने की कोशिश शुरू की। इस बीच 5 युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि शेष 7 युवकों को स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें से दो युवकों की स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।

प्रशासन की तत्परता

एंबुलेंस से मेडिकल ले जाते हुए

सूचना मिलते ही खिजरसराय थाना पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गयाजी रेफर कर दिया गया।

गांव में मातम का माहौल

इधर घटना की खबर मिलते ही बजितपुर गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी के परिजन दौड़े दौड़े खिजरसराय पहुंचे। परिजनों के अनुसार, बच्चे परीक्षा देने खुशी-खुशी खिजरसराय आए थे, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस तरह का हादसा घट जाएगा। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने किया पुरस्कृत

इस बीच जिन गोताखोरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर नदी से युवकों को बहती धारा से निकाला उन सभी को नीमचक बथानी अनुमंडल पदाधिकारी केशव आनंद ने नगद राशि का इनाम देकर पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page