आर्यावर्त वाणी | जहानाबाद | 22 सितंबर 2025,
जहानाबाद, पोषण माह 2025 के अवसर पर जहानाबाद जिले के मोदनगंज, हुलासगंज और मखदुमपुर प्रखंडों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को मतदान के महत्व और इसकी प्रक्रिया से अवगत कराना रहा।
अभियान के तहत कुरुआ पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 94 पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां उपस्थित ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को मतदान को अधिकार ही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के रूप में निभाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। इसलिए हर मतदाता का जागरूक होकर मतदान केंद्र तक पहुँचना बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम में ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की और अपने-अपने समुदाय में मतदाता जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
