आर्यावर्त वाणी|गयाजी|06 सितंबर 2025

ज्ञान एवं मोक्ष की नगरी गया जी की पावन धरती पर आज विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम-2025 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। देवघाट स्थित स्थल पर दीप प्रज्वलन के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ।
06 सितम्बर से 21 सितम्बर तक चलने वाला यह मेला श्रद्धा, आस्था और कृतज्ञता का अद्वितीय संगम माना जाता है। यह आयोजन न केवल पितरों को समर्पित है बल्कि गया जी की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को विश्व पटल पर भव्य स्वरूप प्रदान करने का अवसर भी है।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पितृपक्ष मेला पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और भारतीय परंपरा की गहरी जड़ों का प्रतीक है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

उद्घाटन उपरांत फल्गु तट स्थित देवघाट एवं सीताकुंड दोनों स्थानों पर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह महाआरती प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से दोनों स्थलों पर आयोजित की जाएगी।
इसके साथ ही, 07 सितम्बर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी शुरुआत होगी। प्रतिदिन संध्या 4:30 बजे से 7 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और संध्या 7 से रात्रि 10 बजे तक भागवत प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। यह प्रवचन विष्णुपद मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा।
