Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 27 नवंबर 2025,

गयाजी; वजीरगंज प्रखंड के काझा में स्थित नव भारत जागृति केंद्र (NBJK) संचालित लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) आँख अस्पताल में आज तीसरे तल्ले का औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह शुभारंभ कोन एलीवेटर इंडिया प्रा. लि. के वरिष्ठ निदेशक (पीपल कम्युनिकेशन्स एवं CSR) एम. पी. सरवनन, CSR लीड  रुफुस डेविडसन तथा एरिया मैनेजर रंजन आलोक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कोन एलीवेटर की CSR सहायता से अस्पताल हुआ और सशक्त

कंपनी ने अपनी CSR पहल के तहत अस्पताल को अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए हैं, जिनमें—

🔹स्लिट लैंप
🔹नॉन-कांटेक्ट टोनोमीटर
🔹ऑटो रेफ्रैक्टोमीटर
🔹केराटोमीटर
🔹ए-स्कैन
🔹हाईजूम माइक्रोस्कोप
🔹CBC मशीन
🔹बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप

इसके साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए 60 नए बिस्तरों की भी व्यवस्था की गई है। इन संसाधनों के जुड़ने से अस्पताल की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

लाखों की आबादी को मिलेगा लाभ

अस्पताल में हुए इस विस्तार और उपकरणों की उपलब्धता से गयाजी, जहानाबाद, नवादा और औरंगाबाद जिलों की लाखों की जनसंख्या को सुलभ, उन्नत और किफायती नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी। यह क्षेत्र में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

NBJK ने जताया आभार

उद्घाटन समारोह के दौरान NBJK के सचिव सतीश गिरिजा ने कोन एलीवेटर इंडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।

मौके पर NBJK के कार्यक्रम निदेशक गंधर्व गौरव, आनंद अभिनव, अस्पताल के प्रबंधक सौरभ राज, चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार आनंद, डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. पी. रंजन, सुदर्शन पांडेय सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page