
गयाजी, 17 अगस्त।
जिला मुख्यालय के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने लिखित आवेदन दिया था कि जब वह अपनी जमीन पर मकान निर्माण कार्य करा रहा था, तभी विनोद कुमार अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने लोहे के रॉड से प्रहार कर पीड़ित को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 820/25, दिनांक 17 अगस्त 2025 को दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त विनोद कुमार, पिता–राजा दशरथ यादव, निवासी–कृष्णापुरी कॉलोनी, थाना मुफ्फसिल, जिला गयाजी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।