आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 20 नवंबर 2025,
गयाजी। किलकारी बिहार बाल भवन, गयाजी में आयोजित चार दिवसीय बाल दिवस सप्ताह (18–20 नवंबर 2025) का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी तथा सखी वन स्टॉप सेंटर समाज कल्याण विभाग की प्रभारी आरती कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल
कार्यक्रम की शुरुआत बारह विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाटक, समूह-गायन और कला-आधारित मंचन से हुई। किलकारी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत “गया की महिमा” विशेष आकर्षण का केंद्र रहा और दर्शकों की खूब सराहना मिली। इस चार दिवसीय आयोजन के दौरान 1200 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर बाल दिवस को यादगार बना दिया।
झूले, स्टॉल और बाइस्कोप बने विशेष आकर्षण
पूरे परिसर में बच्चों के मनोरंजन हेतु विभिन्न झूले लगाए गए थे।
बच्चों ने स्वयं हस्तकला, पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट, मूर्ति कला और सजावटी वस्तुओं से सजे रचनात्मक स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। पुराने मनोरंजन माध्यम बाइस्कोप ने बच्चों व अभिभावकों को पुरानी यादों में ले जाकर सबका मन मोह लिया। साथ ही लगाए गए फूड स्टॉल पर बच्चों ने जमकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।

प्रतिभाशाली बच्चों व प्रशिक्षकों को सम्मान
समारोह में किलकारी के 10 उत्कृष्ट बच्चों को “स्पार्क ऑफ किलकारी सम्मान” से सम्मानित किया गया। वहीं प्रशिक्षकों में गोविंद कुमार एवं ललिता कुमारी को कुशल प्रशिक्षक सम्मान,
तथा कल्पना सिंह को कुशल कर्मी सम्मान प्रदान किया गया।
किलकारी परिसर में छाया रंग, उमंग और उत्साह
दो दिनों तक चले विभिन्न सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रमों ने पूरे परिसर को हर्षोल्लास से भर दिया। बच्चों की प्रतिभा, उनकी खुशियाँ और भागीदारी ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
आयोजन का उद्देश्य
किलकारी बिहार बाल भवन, गयाजी द्वारा आयोजित यह बाल दिवस सप्ताह बच्चों को अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता प्रदर्शित करने का सशक्त मंच साबित हुआ। यह कार्यक्रम किलकारी की बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।