आर्यावर्त वाणी|गयाजी|21 अगस्त 2025
गयाजी, खिजरसराय स्थित वैश्य चेतना समिति के कार्यालय में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 24 अगस्त 2025 को आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में हजारों की संख्या में समाज के लोग भाग लेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में वैश्य समाज को राजनीति और सत्ता में भागीदारी नहीं मिल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य की लगभग 22 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद वैश्य समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रदेश अध्यक्ष ने विशेष रूप से इस बात पर नाराज़गी जताई कि मगध और शाहाबाद क्षेत्र से 2020 के चुनाव में एनडीए ने एक भी वैश्य उम्मीदवार नहीं उतारा।
समिति के महासचिव शिवकुमार स्पंदन ने अपने संबोधन में कहा कि उपचुनाव में बेलागंज से जदयू प्रत्याशी की जीत में वैश्य समाज ने निर्णायक भूमिका निभाई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव में अतरी विधानसभा से जदयू को किसी वैश्य को उम्मीदवार बनाना चाहिए।
महासचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वैश्य समाज की उपेक्षा जारी रही तो समाज जदयू को मतदान करने से परहेज़ करेगा और अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगा।