आर्यावर्त वाणी | 24 अगस्त, जहानाबाद।
फल्गु नदी के उफान ने जहानाबाद जिले के घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड के कई गांवों में तबाही मचा दी है। नदी का पानी गांवों में घुसने के साथ-साथ घरों तक पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।
घोसी प्रखंड के बिजलीपुर, तुलसीपुर मेट्रा, भारथू समेत दर्जनभर गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 1 बजे अचानक गांवों में पानी घुस आया। तेज़ी इतनी थी कि लोगों को अपने घर-परिवार और सामान सुरक्षित करने तक का मौका नहीं मिल पाया। कई घरों का अनाज भी पानी में भीग चुका है और चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।
तबाही की जानकारी मिलने पर जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा खुद पानी में उतरकर प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने नाव और पैदल घूमकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।
डॉ. शर्मा ने कहा—
“फल्गु नदी के तांडव ने हमारे क्षेत्र के कई गांवों को तबाही की ओर धकेल दिया है। किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी हैं और ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है। यदि प्रशासन ने तुरंत राहत और सहायता उपलब्ध नहीं कराई तो स्थिति और भयावह हो जाएगी। हमें सबको मिलकर अपने क्षेत्र की पुनः स्थापना करनी होगी।”
उन्होंने प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है और जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों से भी मदद का आह्वान किया है।
ग्रामीणों की माने तो मौजूदा हालात में सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षित ठिकाना और खाने-पीने की व्यवस्था है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय हो चुकी है।
प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू करने की बात कही गई है, लेकिन प्रभावित गांवों में स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।