
नई दिल्ली, 28 अगस्त 2025 (आर्यावर्त वाणी)।
एप्पल का नया iPhone 17 सीरीज़ अगले महीने लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि iPhone 17 को 9 सितंबर 2025 को रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) आयोजित होने वाले “Apple Awe-Dropping Event” में पेश किया जाएगा। भारत में इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी जबकि प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे।
इस सीरीज़ में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air मॉडल शामिल होंगे। इनमें एप्पल का नया A19 Bionic चिप और iOS 26 दिया जाएगा। भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत iPhone 16 के बराबर यानी करीब ₹79,900 रहने की उम्मीद है।
इसी बीच, एप्पल का मौजूदा iPhone 16 अब बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध है। लॉन्च के समय इसकी कीमत ₹79,900 थी, लेकिन फिलहाल यह ₹10,000 से अधिक छूट के बाद करीब ₹69,999 में खरीदा जा सकता है।
खरीदारों के लिए मायने
नए फीचर और लेटेस्ट टेक्नॉलजी चाहने वालों के लिए iPhone 17 एक आकर्षक विकल्प होगा।
बजट को ध्यान में रखने वाले ग्राहकों के लिए ऑफर पर उपलब्ध iPhone 16 अभी भी एक बेहतर और किफायती विकल्प है।