Spread the love

आर्यावर्त वाणी | जहानाबाद | 22 सितंबर 2025,


जहानाबाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की कई विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान जहानाबाद जिले को भी दो महत्वपूर्ण सौगातें मिलीं।

मुख्यमंत्री ने जिले में जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र भवन का शिलान्यास किया, जिसकी स्वीकृत राशि 10.94 करोड़ रुपये है। यह भवन प्रशासनिक योजनाओं के प्रभावी संचालन, अधिकारियों-कर्मियों के प्रशिक्षण और संसाधनों के केंद्रीकरण का प्रमुख केंद्र बनेगा। इसके निर्माण से जिले की कार्यकुशलता और प्रशासनिक दक्षता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।

इसी क्रम में, हुलासगंज में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन का भी उद्घाटन किया गया। 1.11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह भवन पशुपालकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और दुग्ध उत्पादन के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में ग्राम प्लेक्स में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी और लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में भाग लेते अधिकारी

जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र भवन से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की रफ्तार तेज होगी, जबकि हुलासगंज में पशु चिकित्सालय का शुभारंभ ग्रामीण अंचलों में पशुपालकों के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा। इससे सीधे तौर पर किसानों की आय और जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page