आर्यावर्त वाणी |गयाजी | 03 अक्टूबर 2025,
गयाजी, दशहरा की एकादशी तिथि पर गया नगर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। अवसर था भव्य भरत दरबार एवं भरत मिलाप समारोह का, जिसमें नगरवासी बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंतर्गत फतेहगंज से भरत दरबार की शोभायात्रा निकाली गई, जो भक्तिमय माहौल बनाती हुई कोतवाली थाना परिसर तक पहुँची। वहीं दूसरी ओर नूतन नगर से भगवान श्रीराम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण की झांकी निकाली गई, जो कोतवाली के समीप भरत दरबार से जुड़कर भरत मिलाप का पावन दृश्य प्रस्तुत करने लगी।
जैसे ही भगवान श्रीराम और भरत का अद्भुत मिलन हुआ, पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा और नगर राममय हो गया।
इस आयोजन का सफल संचालन राज क्लब, मनीष कुमार सोनू एवं ऋषि लोहानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार, अमित कुमार पिंटू, विकास कुमार, विजय कुमार नवदिया, श्रीकांत जी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने भगवान श्रीराम के आदर्शों को समाज में अपनाने का आह्वान करते हुए प्रेम, एकता और मर्यादा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। नगरवासियों ने इस भव्य धार्मिक आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे सद्भाव, संस्कार एवं सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।
