Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 30 सितंबर 2025,


गयाजी। नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की माड़नपुर ब्रह्मस्थान शाखा द्वारा मानपुर बस स्टैंड के सामने स्थित श्री गया गौशाला गौरक्षीणी में तीन दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया है।

इस भव्य झांकी में माता दुर्गा, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, कार्तिकेय, भारत माता, गंगा माता तथा महिषासुर की मनमोहक झलक देखने को मिल रही है।

उद्घाटन समारोह

झांकी का शुभारंभ 29 सितंबर (सप्तमी तिथि) को दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती अंजली कुमारी, जहानाबाद कुकरी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कार्यरत एवं यूनिक कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर डॉ. मुकुल, बीके शिल्पा, बीके फूल एवं बीके शंकर मौजूद रहे। बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

झांकी का संदेश

आयोजन के दौरान यह संदेश दिया गया कि महिषासुर किसी व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि मनोविकारों का प्रतीक है। इन विकारों को सुर्पनखा और मंथरा जैसे पात्रों से भी जोड़ा जाता है। आयोजकों का कहना है कि परमपिता शिव से सच्चा योग जोड़कर नारी भी शिवशक्ति का रूप धारण कर बुराइयों पर विजय प्राप्त कर सकती है।

आगे का कार्यक्रम

यह झांकी 30 सितंबर (अष्टमी) एवं 01 अक्टूबर (नवमी) तक आम जनमानस के दर्शनार्थ प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद 3, 4 एवं 5 अक्टूबर 2025 को ग्रीनलैंड स्कूल, लाखीबाग, मानपुर में संस्थान की ओर से राजयोग शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page