Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 04 दिसंबर 2025,

गयाजी; नगर निगम क्षेत्र में ऑटो व टेम्पू स्टैंडों पर अवैध वसूली की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही थीं। स्टैंडों पर तैनात संवेदक निर्धारित स्थानों से हटकर भी वसूली करते पाए जा रहे थे, जिसकी वजह से वाहन चालकों और यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही थी। निगम तक कई बार यह शिकायत पहुंची कि बिना किसी अधिसूचना या टिकट के मनमाने तरीके से शुल्क लिया जा रहा है।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने पूरे मामले पर त्वरित और कड़े कदम उठाए हैं। अब निगम ने सभी छह अधिकृत सैरातों (स्टैंडों) की व्यापक जांच कराने का निर्णय लिया है।

तीन दिनों में चाहिए विस्तृत रिपोर्ट

नगर आयुक्त ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए टैक्स कलेक्टरों को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बंदोबस्त किए गए स्टैंडों पर संवेदक शर्तों के अनुसार वसूली कर रहे हैं या नहीं। कहीं पर अतिरिक्त, अवैध या मनमानी वसूली तो नहीं हो रही। संवेदक निर्धारित स्थान पर बैठकर ही वसूली कर रहे हैं या कहीं और भी रकम ले रहे है ये शिकायतें सत्य हैं या नहीं। इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर तीन दिनों के अंदर नगर आयुक्त को उपलब्ध करानी होगी।

इन सभी स्टैंडों पर होगी गहन जांच

नगर निगम के आदेश के अनुसार, छह प्रमुख सैरातों की जांच के लिए अलग-अलग टैक्स कलेक्टरों को ज़िम्मेदारी दी गई है—

▫️चौक टेम्पू स्टैंड – कुंदन कुमार

▫️जिला स्कूल टेम्पू स्टैंड – अनिल सिंह

▫️सिकड़िया मोड़ टेम्पू स्टैंड – दिनेश प्रसाद

▫️पंचायती अखाड़ा सैरात – मनोज कुमार

▫️डेल्हा बस स्टैंड – धीरेंद्र कुमार

▫️गोपालगंज ग्राउंड रेंट, मानपुर – प्रमोद कुमार सिन्हा

इन स्टैंडों को निगम ने बंदोबस्त किया है, जहां वसूली की स्पष्ट शर्तें और दरें तय हैं। लेकिन पिछले दिनों में कई स्थानों पर शिकायतें मिलीं कि संवेदक निर्धारित दर से अधिक पैसे ले रहे थे या फिर निर्धारित स्टैंड के अतिरिक्त अन्य जगहों पर भी वसूली कर रहे थे।

04 से 06 दिसंबर के बीच होगी फील्ड जांच

नगर आयुक्त ने सभी टैक्स कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक लगातार संबंधित स्टैंडों पर जाकर फील्ड निरीक्षण करें।

जांच में यह देखा जाएगा कि—

🔹संवेदक टिकट जारी कर रहे हैं या नहीं,

🔹रसीद बुक का सही उपयोग हो रहा है या नहीं,

🔹यात्रियों और ड्राइवरों से फीडबैक लेकर सही स्थिति का पता लगाया जाए,

🔹कहीं स्थानीय लोगों से जबरन वसूली या दबाव बनाने जैसी कार्रवाई तो नहीं हो रही।

कार्रवाई की उम्मीद

नगर निगम की इस त्वरित कार्रवाई से शहर में चल रही अवैध वसूली पर अंकुश लगने की उम्मीद है। जांच रिपोर्ट आने के बाद निगम नियमों का उल्लंघन करने वाले संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है, जिसमें बंदोबस्ती रद्द होना, जुर्माना या कानूनी कार्रवाई शामिल है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर की यातायात व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

अब देखना गौरतलब होगा कि इस कार्यवाही से सिस्टम में सुधार होगा या फिर वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page