आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 03 अक्टूबर 2025,
गयाजी, नवरात्र के पावन अवसर पर परंपरा का निर्वहन करते हुए गया शहर के उत्तरी क्षेत्र की 5 लाइसेंसी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विजयदशमी की रात दुखहरनी मंदिर द्वार से पास कराया गया। इस दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई और कार्यक्रम देर रात 1:40 बजे तक चला।
इस मौके पर जिलाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार खुद मौके पर मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण तरीके से पास कराया गया। डीएम देर रात तक लगातार स्थल पर मौजूद रहे और अधीनस्थ पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन भी करते रहे। जिलाधिकारी के प्रयासों की समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा सराहना की गई।
प्रतिमाएं दुखहरनी मंदिर द्वार से पास होकर जामा मस्जिद के रास्ते आगे बढ़ीं। सुरक्षा को लेकर अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर डीएसपी, सदर एसडीओ, कोतवाली थाना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, प्रशासनिक पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में मोती करीमी, कमांडर जी, मणिलाल बारीक, अनिल स्वामी, अनंत धीश अमन, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ टिबलु सिंह, इकबाल हुसैन, आमिर सोहैल, अंकुश बग्गा सहित अन्य पूजा पंडाल के वोलेंटियर्स शामिल रहे।
गौरतलब है कि हर साल शहर के उत्तरी क्षेत्र के दुखहरनी मंदिर, तुतबाड़ी, नई गोदाम, गोल पत्थर और झीलगंज की लाइसेंसी प्रतिमाएं दुखहरनी द्वार से होकर विसर्जन के लिए पास कराई जाती हैं।
कार्यक्रम के सफल और शांतिपूर्ण समापन के बाद, शांति समिति और स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।
