आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 10 नवंबर 2025,
गयाजी: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले गयाजी जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोट और मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग को भी मौके से पकड़ा गया है।
विशेष अभियान के तहत छापेमारी
चुनाव के मद्देनज़र जिले में अवैध मादक पदार्थ और नकली नोटों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोभ स्थित अनुष्का ऑनलाइन सेंटर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक डिब्बे में छिपाकर रखे गए नकली नोट बरामद किए गए। इनमें ₹500 के 8 नोट, ₹200 के 30 नोट और ₹100 के 100 नोट शामिल हैं। कुल मिलाकर लगभग ₹20,000 के जाली नोट जब्त किए गए हैं। साथ ही, लगभग 5 ग्राम हेरोइन भी प्लास्टिक पैकेट में छिपाकर रखी मिली।
संभावित ठिकानों पर जारी है छापेमारी
बरामदगी के बाद पुलिस ने संभावित ठिकानों पर और छापेमारी शुरू कर दी है। अनुमान है कि इस नेटवर्क से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं। पुलिस टीम जाली नोट और नशीले पदार्थ के पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने में जुटी है।
“बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थ कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बाराचट्टी के सोभ बाजार में छापेमारी की गई, जहां से नकली नोट और 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। मौके से एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। कार्रवाई जारी है।”
आनन्द कुमार, ssp गयाजी