आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 21 अक्टूबर 2025,
गयाजी, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में “एक दीया विधिक सेवा के नाम” अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गयाजी जिला में भी यह मुहिम जोर-शोर से जारी है। अभियान की थीम: “एक दीया विधिक सेवा के नाम ताकि हर घर तक पहुंचे न्याय की रोशनी।”
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के निर्देश और सचिव अरविंद कुमार दास के देखरेख में दीपावली पर्व के अवसर पर इस विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि “ज्योत से ज्योत जले और न्याय सबको मिले”। जिला विधिक सेवा प्राधिकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है। सचिव अरविंद कुमार दास ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या सामाजिक कारणों से न्याय से वंचित न रहे, इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकार नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सचिव ने आगे बताया कि इस वर्ष अभियान के तहत पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल वॉलिंटियर (PLVs) न केवल आम नागरिकों को कानूनी जागरूकता प्रदान कर रहे हैं, बल्कि जिनका नाम मतदाता सूची से छूट गया है, उन्हें भी नि:शुल्क कानूनी मदद दी जा रही है। इसके अलावा, छठ घाटों पर भी पारा लीगल वॉलिंटियर सक्रिय रहेंगे वे न केवल कानूनी सहायता देंगे बल्कि त्योहारों के दौरान परिवार से बिछुड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य भी करेंगे।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार, हारून रशीद, प्रतुल कुमार, हादी अकरम, दीपक कुमार, उदय कुमार, अनिल कुमार, रितिक कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार और रौशन कुमार ने लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।