
आर्यावर्त वाणी 19 अगस्त 2025, गयाजी,
मंगलवार दिनांक 19 अगस्त 2025 को चांदचौरा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आगामी दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर दुकानदारों, फुटकर विक्रेताओं और स्थानीय लोगों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित लोगों ने इस वर्ष भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने पर चर्चा की। स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई वर्षों से चांदचौरा में दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार पुनः परंपरा को जीवंत करने और सामूहिक सहभागिता के साथ आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में पूजा समिति का गठन, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विशेष रूप से विचार किया गया। सभी ने सहयोग और एकजुटता की भावना के साथ दुर्गा पूजा सफलतापूर्वक संपन्न कराने का आश्वासन दिया।
इस बार का आयोजन न सिर्फ़ आस्था और श्रद्धा का प्रतीक होगा, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक सहयोग का संदेश भी देगा।
