आर्यावर्त वाणी | नई दिल्ली | 10 नवंबर 2025,
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किले के पास खड़े एक वाहन में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी गूंज चार किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास से गुजरने वाली छह गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, जबकि 20 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 लोग घायल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर मचा हाहाकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लाल किले के पास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और आसपास की दुकानों तक लपटें पहुंच गईं। धमाके का असर इतना जोरदार था कि लाल मंदिर परिसर में कार का एक हिस्सा आकर गिरा। चांदनी चौक और भागीरथ पैलेस इलाकों तक कंपन महसूस किया गया।
दमकल विभाग और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
दमकल विभाग को शाम करीब 7 बजे धमाके की कॉल मिली। तत्काल सात फायर ब्रिगेड और छह एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
घटना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की टीमें मौके पर पहुंची हैं। प्रारंभिक जांच में धमाका कार में हुआ बताया जा रहा है, लेकिन इसकी प्रकृति स्पष्ट नहीं है — यह आतंकी साजिश, गैस रिसाव या विस्फोटक पदार्थ का उपयोग, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे घटना स्थल
इस भीषण घटना का जायजा लेने स्वयं गृहमंत्री अमित शाह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए।
दिल्ली में हाई अलर्ट, जांच जारी
घटना के बाद पूरे दिल्ली क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लाल किला, चांदनी चौक, पहाड़गंज और जामा मस्जिद क्षेत्रों में पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच तेज कर दी है। सभी प्रमुख इलाकों में वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। वही इस घटना के कारण बिहार में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
लोक नायक अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.एल. चौधरी ने बताया कि “अस्पताल लाए गए कुछ घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है। एक व्यक्ति के चेहरे का बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।”
विस्फोट वाली कार पर हरियाणा का नंबर प्लेट
जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ है उस i 20 कार में हरियाणा का नंबर प्लेट लगा हुआ है जिस से ये अंदेशा है कि घटना के तार हरियाणा से भी जुड़े हो सकते हैं। गाड़ी मालिक की शिनाख्त की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
पहाड़गंज निवासी बलबीर सिंह ने बताया —
“मैं अपनी वैगन-आर कार में लाल किले के पास खड़ा था। मेरा भाई चांदनी चौक में सामान खरीदने गया था। जैसे ही मैं उसे बुला रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ। एक व्यक्ति मेरी कार के ऊपर आ गिरा और वहीं उसकी मौत हो गई। मैं बाल-बाल बच गया।”
फिलहाल जांच एजेंसियां घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं।
धमाके के पीछे की वजह और संभावित साजिश को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 पर दें।