आर्यावर्त वाणी |पटना | 14 दिसंबर 2025,
पटना; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना स्थित नवीन पुलिस केन्द्र में केन्द्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय तथा 700 क्षमता वाले पुरुष सिपाही बैरक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस बलों को अब ड्यूटी के साथ भोजन और राशन की व्यवस्था की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
‘जीविका दीदी की रसोई’ से मिलेगा सस्ता और पौष्टिक भोजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों को अब ‘जीविका दीदी की रसोई’ के माध्यम से सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। इससे लगभग 3 हजार पुलिस बलों को लाभ मिलेगा। समय और श्रम की बचत होने से वे अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से कर सकेंगे। साथ ही इस पहल से करीब 120 जीविका दीदियों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
पुलिस लाइन विस्तार के फेज-2 की योजनाओं का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने पटना पुलिस लाइन विस्तार के फेज-2 अंतर्गत 266 करोड़ रुपये की प्रस्तावित योजनाओं के मॉडल का अवलोकन किया। अधिकारियों से योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएं।
फेज-2 में आवासीय एवं आधारभूत संरचनाओं का होगा निर्माण
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि फेज-2 के अंतर्गत सार्जेंट मेजर आवास, पुरुष सिपाही बैरक, महिला सिपाही बैरक, यूएस क्वार्टर, एलएस क्वार्टर, सेवक क्वार्टर, विद्यालय भवन, सीवर लाइन, ट्यूब्यूलर फायरिंग रेंज और ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। वहीं फेज-1 के तहत प्रशासनिक भवन, महिला एवं पुरुष सिपाही बैरक तथा केन्द्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
केन्द्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय का निरीक्षण
उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने G+4 भवन वाले केन्द्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रथम तल पर जाकर ‘जीविका दीदी की रसोई’ देखी और वहां कार्यरत जीविका दीदियों से बातचीत भी की।
2018 से शुरू हुई ‘दीदी की रसोई’ की सफलता
ज्ञात हो कि ‘दीदी की रसोई’ की शुरुआत वर्ष 2018 में वैशाली जिले के सदर अस्पताल, हाजीपुर से हुई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका नामकरण ‘जीविका दीदी की रसोई’ किया गया। वर्तमान में राज्यभर में 334 से अधिक ‘जीविका दीदी की रसोई’ का संचालन किया जा रहा है।
हजारों महिलाओं को मिल रहा रोजगार
‘जीविका दीदी की रसोई’ से जहां लोगों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिल रहा है, वहीं 4 हजार से अधिक जीविका दीदियों को प्रत्यक्ष रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही खाद्य सामग्री की आपूर्ति से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को भी अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, पटना प्रमंडल आयुक्त अनिमेष पराशर, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।