आर्यावर्त वाणी गयाजी (बिहार), 22 अगस्त 2025 –
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गयाजी के बोधगया पहुंचे जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों – कांग्रेस, राजद, आम आदमी पार्टी और वामपंथी पार्टियों – पर जमकर हमला बोला।
भ्रष्टाचार पर बड़ा कानून
प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA सरकार एक ऐतिहासिक कानून लेकर आई है, जिसके तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री तक अगर भ्रष्टाचार या जेल जाने के मामले में दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें भी पद से हटाया जा सकेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां इस कानून का विरोध कर रही हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि उनके भ्रष्ट नेता जेल में जाने के बाद सत्ता से बाहर हो जाएंगे।
विपक्ष पर सीधा निशाना
बिना नाम लिए मोदी ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया और कहा कि जनता अब इन परिवारवादी और भ्रष्ट नेताओं को अच्छी तरह पहचान चुकी है।
घुसपैठियों से सावधान रहने की चेतावनी
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की वोट बैंक की राजनीति ने बिहार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया –
“बिहारियों का रोजगार और अधिकार हम किसी घुसपैठिए को छीनने नहीं देंगे।”
13,000 करोड़ की विकास परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर करीब 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इनमें सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
रेलवे की सौगात
- गया–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- वैशाली–कोडरमा बुद्ध सर्किट ट्रेन
दोनों रेल सेवाओं को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह बिहार के युवाओं और पर्यटन उद्योग को नई उड़ान देंगी।
रोजगार योजना की शुरुआत
मोदी ने “विकसित भारत रोजगार योजना” का ऐलान किया। इसके तहत जो युवा पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाएंगे, उन्हें सरकार की ओर से ₹15,000 की वित्तीय मदद मिलेगी।
बिहारियों का सम्मान
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कभी बयान दिया था कि “बिहारी हमारे राज्य में नहीं आएंगे।”
उन्होंने कहा कि यह मानसिकता बिहार के गौरव का अपमान है। NDA सरकार बिहारियों को सम्मान दिलाने और यहां रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए लगातार काम कर रही है।
बोधगया का महत्व
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने बोधगया को “ज्ञान और मुक्ति की धरती” बताते हुए महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर की ऐतिहासिक महत्ता का उल्लेख किया।
निष्कर्ष
गयाजी की इस रैली से प्रधानमंत्री मोदी ने दो बड़े संदेश दिए –
- भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ सख्ती
- बिहार के विकास और युवाओं को अवसर देने की प्रतिबद्धता
उन्होंने साफ कर दिया कि आने वाले समय में NDA की राजनीति विकास, रोजगार और सुशासन पर केंद्रित होगी, जबकि विपक्ष को भ्रष्टाचार और घुसपैठियों के मुद्दे पर जवाब देना होगा।