Spread the love

आर्यावर्त वाणी | पटना | 13 अक्टूबर 2025,

पटना, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सियासी दंगल में अब प्रशांत किशोर (PK) की पूरी एंट्री हो चुकी है। उनकी पार्टी जन सुराज (Jan Suraaj) ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 65 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
इससे पहले, पार्टी ने 10 अक्टूबर को पहली सूची में 51 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब तक कुल 116 सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं।


सामाजिक समीकरण पर जोर

प्रशांत किशोर ने दूसरी सूची जारी करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य सामाजिक न्याय और जनप्रतिनिधित्व को नए रूप में प्रस्तुत करना है।
उन्होंने कहा,

“हमने बिहार की राजनीति को जात-पात की दीवारों से बाहर निकालने की कोशिश की है। अति पिछड़ा समाज को इस बार 70 टिकट दिए जाएंगे।”

नई सूची में —

  • 19 सीटें अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए,
  • 1 सीट अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए,
  • 46 सीटें सामान्य श्रेणी से,
  • 14 उम्मीदवार अति पिछड़ा वर्ग (EBC) से,
  • 4 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से,
  • 10 EBC और 14 अल्पसंख्यक वर्ग के प्रत्याशी शामिल हैं।

🔹 प्रशांत किशोर ने भागलपुर दंगे का किया ज़िक्र

सूची जारी करते समय प्रशांत किशोर ने बिहार के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास का हवाला देते हुए कहा —

“भागलपुर दंगा बिहार के इतिहास का सबसे विध्वंसकारी अध्याय था। अभय कांत झा ने तब नि:शुल्क दंगा पीड़ितों के लिए केस लड़ा और 850 परिवारों को बचाया, उनका पुनर्वास कराया। वे राजनीति में नहीं आए, लेकिन अब जन सुराज में जुड़कर परिवर्तन का हिस्सा बनना चाहते हैं।”


🔸 पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी जन सुराज में शामिल

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी ने भी जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है।
उन्होंने कहा —

“2005 से 2010 तक मंत्री रहा, 2020 तक विधायक रहा। उम्र के कारण पार्टी (भाजपा) ने टिकट नहीं दिया, लेकिन अब प्रशांत किशोर की नीति और नीयत प्रभावित कर रही है। सुगौली को जन सुराज का गढ़ बनाऊँगा।”

इस पर प्रशांत किशोर ने मुस्कराते हुए कहा कि

“तीन साल से सहनी जी को मनाने की कोशिश कर रहे थे, आज सफल हुए।”


जन सुराज की दूसरी सूची — 65 प्रत्याशी

क्रमांकविधानसभा क्षेत्रप्रत्याशी का नाम
1नौतन (प. चंपारण)संतोष चौधरी
2रक्सौल (पू. चंपारण)कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल
3नरकटिया (पू. चंपारण)लाल बाबू यादव
4केसरिया (पू. चंपारण)नाज अहमद खान उर्फ पप्पू खान
5कल्याणपुर (पू. चंपारण)डॉ. मंतोष सहनी
6चिरैया (पू. चंपारण)संजय सिंह
7शिवहरनीरज सिंह
8रीगा (सीतामढ़ी)कृष्ण मोहन
9बथनाहा (SC)डॉ. नवल किशोर चौधरी
10बाजपट्टीआज़म हुसैन अनवर
11सीतामढ़ीजियाउद्दीन खान
12हरलाखी (मधुबनी)रत्नेश्वर ठाकुर
13राजनगर (SC)डॉ. सुरेंद्र कुमार दास
14झंझारपुरकेशव भंडारी
15पिपरा (सुपौल)इंद्रदेव साह
16त्रिवेणीगंज (SC)प्रदीप राम
17नरपतगंज (अररिया)जनार्दन यादव
18ठाकुरगंज (किशनगंज)मोहम्मद इकरामुल हक
19कसबा (पूर्णिया)इत्तेफाक आलम उर्फ मुन्ना
20बनमनखी (SC)मनोज कुमार ऋषि
21रूपौलीआमोद कुमार
22कटिहारडॉ. ग़ाज़ी शारिक
23कदवामोहम्मद शहरयार
24बलरामपुरअसहाब आलम
25मनिहारी (ST)बाबलू सोरेन
26कोरहा (SC)निर्मल कुमार राज
27सिंहेश्वर (SC)प्रमोद कुमार राम
28मधेपुराशशि कुमार यादव
29सोनबरसा (SC)सत्येंद्र हाजरा
30कुशेश्वरस्थान (SC)शत्रुघ्न पासवान
31गौरा बौरामडॉ. इफ्तेकार आलम
32बहादुरपुरआमिर हैदर
33बड़हरिया (सिवान)डॉ. शहनवाज
34गोड़ियाकोठी (सिवान)एजाज अहमद सिद्दीकी
35तरैया (सारण)सत्येंद्र कुमार साहनी
36राजा पकड़ (SC)मुकेश कुमार राम
37महनार (वैशाली)डॉ. राजेश चौरसिया
38पटेढ़ी (SC)दशई चौधरी
39वारिसनगर (समस्तीपुर)सत्य नारायण उर्फ प्रदीप साहनी
40उजियारपुरदुर्गा प्रसाद सिंह
41रोसड़ा (SC)रोहित पासवान
42हसनपुरइंदु गुप्ता
43चेरिया बरियारपुरडॉ. मृत्युंजय
44बखरी (SC)डॉ. संजय कुमार पासवान
45अलौली (SC)अभिषेक कुमार
46कहलगांवमंज़र आलम
47भागलपुरअभय कांत झा
48तारापुर (मुंगेर)डॉ. संतोष सिंह
49जमालपुर (मुंगेर)लल्लन जी यादव
50सूर्यगढ़ा (लखीसराय)अमित सागर
51इस्लामपुर (नालंदा)तनुजा कुमारी
52हरनौत (नालंदा)कमलेश पासवान
53बख्तियारपुर (पटना)बल्मीकि सिंह
54फुलवारी (SC)प्रो. शशिकांत प्रसाद
55मसौढ़ी (SC)राजेश्वर मांझी
56संदेश (भोजपुर)राजीव रंजन सिंह
57बक्सरतथागत हर्षवर्धन
58डुमरांवशिवांग विजय सिंह
59राजपुर (SC)धनंजय पासवान
60चैनपुर (कैमूर)हेमंत चौबे
61नोखा (रोहतास)डीएसपी नसरुल्लाह खान
62कुटुम्बा (SC)श्यामबली राम उर्फ महाबली पासवान
63बराचट्टी (SC)इंजीनियर हेमंत पासवान
64टिकारी (गया)डॉ. शशि यादव
65वजीरगंज (गया)संतोष कुमार

प्रशांत किशोर का नाम सूची में नहीं

पहली की तरह इस बार भी प्रशांत किशोर का नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं है। राघोपुर सीट फिलहाल खाली छोड़ी गई है, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वे वहीं से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं । सूचियों के साथ जन सुराज पार्टी ने 116 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी ने जातीय समीकरण को साधते हुए अति पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वोट बैंक पर विशेष ध्यान दिया है। बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर की यह एंट्री अब चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page