आर्यावर्त वाणी|गयाजी, 30 अगस्त 2025।
जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में अतरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मामला 28 जुलाई 2025 का है, जब पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित आवेदन में बताया गया कि गणेश मांझी अपने सहयोगियों के साथ गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने जान मारने की नियत से लाठी-डंडा से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। इस घटना को लेकर अतरी थाना कांड संख्या-318/25, दिनांक-28.07.2025 दर्ज किया गया था।
लंबित मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के तहत पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
- पिंटु मांझी, पिता- देवचन्द्र मांझी
- राकेश मांझी, पिता- पुतीम मांझी
(दोनों निवासी- कौशल बिगहा, थाना अतरी, जिला गयाजी)
पुलिस ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।