Spread the love

गयाजी। गया-मानपुर रेलखंड पर चलती ट्रेन में भारतीय वायुसेना के जवान से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वर्दीधारी जवान ने बदमाशों से मुकाबला किया, लेकिन संगठित गिरोह ने हमला कर उनके साथ मारपीट की और मोबाइल, सोने की चेन व नकद रुपये लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित जवान की पहचान लाल बाबू, पिता स्व. अरविंद प्रसाद सिंह, निवासी ग्राम तेउस, थाना जयरामपुर मोड़, जिला शेखपुरा के रूप में हुई है। वर्तमान में वे भारतीय वायुसेना की फरीदाबाद इकाई में तैनात हैं।

लाल बाबू ने पुलिस को बताया कि 9 जून 2025 की शाम करीब 7:40 बजे वे 03435 आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस से नवादा से गयाजी की ओर यात्रा कर रहे थे। गयाजी स्टेशन के पूर्वी क्षेत्र में बागेश्वरी गुमटी के पास ट्रेन धीरे-धीरे चल रही थी, तभी एक बदमाश ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया।

जवान ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन तभी तीन अन्य साथी आ धमके और संगठित तरीके से हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान अपराधियों ने जेब से ₹8,500 नकद, गले से 17 ग्राम का सोने का चेन, एक और मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड भी लूट लिया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना में घायल जवान को तुरंत इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल, गयाजी भेजा गया। इसके बाद 10 जून को जवान के आवेदन पर गया रेल थाना कांड संख्या 169/25 दर्ज की गई। पुलिस ने मामला धारा 309(6) BNS के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।

रेल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं अन्य फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।

One thought on “चलती ट्रेन में वायुसेना के जवान से लूट, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page