Spread the love

आर्यावर्त वाणी की खबर का पड़ा असर डीएम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया निलंबन का आदेश

जहानाबाद, 22 सितम्बर 2025,


आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पांडेय ने रविवार को काको, हुलासगंज और मखदुमपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

हुलासगंज प्रखंड के सलेमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय (मतदान केन्द्र संख्या-304) की स्थिति खराब मिलने पर डीएम ने तत्कालीन प्रधानाचार्य पर कार्रवाई का आदेश दिया और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, हुलासगंज को निलंबित करने का निर्देश जारी किया। स्कूल के खराब हालात को सबसे पहले आर्यावर्त वाणी में ही प्रकाशित किया गया था। उसके बाद अन्य समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता के साथ इस खबर को प्रकाशित किया था।

सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय जर्जर भवन में संचालित, मासूम बच्चों की सुरक्षा भगवान भरोसे

निरीक्षण के दौरान मखदुमपुर प्रखंड के इस्माइलपुर प्राथमिक विद्यालय (मतदान केन्द्र संख्या-102) और मठ भगवानपुर मध्य विद्यालय (मतदान केन्द्र संख्या-141) भवन निर्माणाधीन पाए गए। इस पर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 30 सितम्बर तक शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं (AMF) सुनिश्चित करें।

इसके अलावा काको प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय फिरोजी का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया गया।

डीएम अलंकृता पांडेय ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर मतदान केन्द्र पर रैंप, सुलभ शौचालय, पेयजल, लाइटिंग और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इस मौके पर 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, 217 घोसी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।यह निरीक्षण निर्वाचन कार्यों की समयबद्ध और पारदर्शी तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page