Spread the love

आर्यावर्त वाणी | राजगीर (नालंदा) | 13 दिसंबर 2025,

नालंदा। जिले के राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में शनिवार को 2023 बैच के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों की दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया और उनकी सलामी ली तथा उनके उत्कृष्ट अनुशासन व प्रशिक्षण की सराहना की।

सीएम ने कहा कानून-व्यवस्था में पुलिस की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी, संवेदनशीलता एवं अनुशासन के साथ करेंगे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु सम्मानित

प्रशिक्षण अवधि के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।

अकादमी परिसर का निरीक्षण, निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश

दीक्षांत परेड से पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी परिसर का निरीक्षण किया और वहां चल रहे निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

1218 प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों का प्रशिक्षण हुआ पूर्ण

2023 बैच के कुल 1218 पुलिस अवर निरीक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ है, जिनमें 436 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही पहली बार नियुक्त 03 ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों का भी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कराया गया।

राज्य के विभिन्न जिलों में होगी पदस्थापना

प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों की पदस्थापना राज्य के विभिन्न जिलों में की जाएगी, जिससे बिहार की कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

राजगीर में मंच पर नीतीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page