Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 11 दिसंबर 2025,

गयाजी; महिला एवं बाल विकास निगम, गयाजी तथा कवच परियोजना सेंटर डायरेक्ट संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के तहत जागरूकता रैली एवं संदेशवाहक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी, गयाजी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

शहर के मार्गों पर जागरूकता का संदेश

रैली गयाजी शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए आमजन को बाल विवाह जैसी कुप्रथा के विरुद्ध जागरूक करती रही। रथ पर लगाए गए संदेशों के माध्यम से बाल विवाह निषेध कानून, रोकथाम के उपाय, तथा बालिकाओं की शिक्षा व सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई।

बाल विवाह समाज के विकास में बाधा : ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी

अपने संबोधन में ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। उन्होंने बताया कि इस 100 दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर संवाद स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाना है, ताकि इस कुप्रथा का पूर्ण उन्मूलन सुनिश्चित हो सके।

विभिन्न समूहों की सक्रिय भागीदारी

रैली में महिला एवं बाल विकास निगम के अधिकारियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सेविकाओं, किशोरी समूहों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और कई स्वयंसेवी संगठनों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने समाज में बाल विवाह उन्मूलन की दिशा में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

100 दिनों तक जिले में व्यापक जागरूकता गतिविधियाँ

अभियान के दौरान 100 दिनों तक जिले की विभिन्न पंचायतों एवं वार्डों में जन-जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठियाँ, विद्यालय स्तरीय संवाद, पोस्टर प्रदर्शनी और सामुदायिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुँचे कि बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि बच्चों के समुचित विकास में भी बड़ी बाधा है।

संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज को बाल विवाह मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे और इस अभियान की सफलता में अपनी सहयोगी भूमिका निभाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page