Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 05 दिसंबर 2025,

गयाजी; बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को जिले के डोभी स्थित 1670 एकड़ में फैले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) प्रोजेक्ट का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, उद्योग विभाग के सचिव कुंदन कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार, और जल संसाधन विभाग के सचिव भी मौजूद रहे।

🔹 उद्योगों के लिए सड़क–बिजली–पानी की सुविधा जल्द

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि इस मेगा औद्योगिक केंद्र में जल्द ही सड़क, बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि बड़े उद्योग यहां स्थापित हो सकें और स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हों। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों, विद्युत आपूर्ति की संभावनाओं और जल प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।

🔹 मॉडल इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित होगा डोभी

मुख्य सचिव ने कहा कि यह क्षेत्र बिहार का मॉडल इंडस्ट्रियल हब बनेगा। उन्होंने पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर परियोजना की प्रगति का जायज़ा लिया।

🔹 डीएम ने नक्शे के माध्यम से दी विस्तृत जानकारी

गयाजी के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने मुख्य सचिव को विभिन्न पॉइंट पर रुककर नक्शे के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने डीएम को निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल एरिया के सभी लिंक रोड का एक विस्तृत कनेक्टिविटी मैप तैयार किया जाए, ताकि IMC से सीधी और सुलभ सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके।

🔹 जीटी रोड से जुड़ेगा इंडस्ट्रियल पार्क

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क को जोड़ने के लिए एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है। डीएम ने बताया कि जहां-जहां सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां सड़क निर्माण का कार्य पहले ही प्रारंभ कर दिया गया है।

🔹 गयाजी की तस्वीर बदलेगा IMC प्रोजेक्ट

अमृतसर–दिल्ली–कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत विकसित होने वाला यह प्रोजेक्ट गयाजी की आर्थिक तस्वीर बदलने वाला साबित होगा। इस क्षेत्र में बड़े और मध्यम दर्जे के उद्योग स्थापित होने की योजना है।
यहां सड़क, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी उपलब्ध होने से यह क्षेत्र एक उत्कृष्ट इकोनॉमिक ज़ोन में तब्दील होगा।

🔹 1670 एकड़ भूमि में होगा विशाल इंडस्ट्रियल टाउनशिप

डीएम ने बताया कि परियोजना के लिए कुल 13 मौजा की 1670.22 एकड़ भूमि चिन्हित है।
परियोजना के लिए प्राप्त 370 करोड़ रुपये में से 200 करोड़ से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है। यह जमीन उद्योगों को आवंटित की जा रही है।
इस इंडस्ट्रियल पार्क में कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह एक शानदार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में विकसित होगा।

🔹 कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमंडल, आईजी मगध प्रक्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, जिला वन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता (राजस्व एवं विधि व्यवस्था) समेत बड़े पैमाने पर जिला एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page