आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 03 दिसंबर 2025,
गयाजी; कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन गयाजी के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी, हरिदास सेमिनरी में 29वां जिला युवा उत्सव 2025 का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुरभि वाला सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।

इस युवा उत्सव में समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, विज्ञान मेला, भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला सहित कई विधाओं की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें सैकड़ों प्रतिभागी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
निर्णायक मंडली की उपस्थिति
कार्यक्रम की निर्णायक टीम में रामकृष्ण मिश्र, सुमंत कुमार, डॉ. मनोज कुमार निराला, सच्चिदानंद प्रेमी, सुदर्शन शर्मा, राजीव रंजन श्रीवास्तव, रूपक सिन्हा, नवेंदु भट्टाचार्य, रामगोपाल और दिनेश कुमार मौवार सहित अनेक वरिष्ठ कलाकार एवं शिक्षाविद मौजूद रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम
✳️कविता लेखन
▫️प्रथम: जागृति कुमारी
▫️द्वितीय: ऋतिक रौशन
▫️तृतीय: सत्यम कुमार
✳️भाषण प्रतियोगिता
▫️प्रथम: सालवी कुमारी
▫️द्वितीय: श्रेया कुमारी
▫️तृतीय: राजवीर कुमार
✳️कहानी लेखन
▫️प्रथम: सुजल कुमार
▫️द्वितीय: सृष्टि कुमारी
▫️तृतीय: राज कश्यप
✳️लोकगीत समूह गायन
▫️प्रथम: चांदनी कुमारी
▫️द्वितीय: रिया कुमारी
✳️लोक नृत्य (समूह)
▫️प्रथम: किलकारी की – मुस्कान कुमारी, रूपाली, पूजा कुमारी, प्रियांशी कुमारी, रिया कुमारी, निखिल कुमार सिंह, उत्पल कुमार, प्रियांशु कुमार, राहुल कुमार
▫️द्वितीय: राहुल कुमार व टीम
✳️ग्रुप विज्ञान मेला
▫️प्रथम: सुमित कुमार
✳️चित्रकला प्रतियोगिता
▫️प्रथम: माही राज
▫️द्वितीय: वंदना कुमारी
▫️तृतीय: मेघा प्रियदर्शी

किलकारी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन
युवा उत्सव में किलकारी के छात्रों ने कई जिम्मेदार विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई महत्वपूर्ण स्थान हासिल किए, जिससे पूरे जिले में प्रसन्नता का माहौल है।
राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएँ
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएँ और बधाई दी गई।
युवा उत्सव 2025 ने गयाजी के प्रतिभाशाली बच्चों के कौशल, प्रतिभा और रचनात्मकता को एक बार फिर साबित कर दिया है।
