आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 03 दिसंबर 2025,
गयाजी; बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम, गयाजी द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति किसी भी प्रकार की हिंसा की रोकथाम और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना था।
पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, जी.एस., एफ.एल.एस., महिला सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सक्रिय भागीदारी की। संबोधन के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा समाज के विकास के लिए गंभीर चुनौती है, और इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
महिला अधिकारों और कानूनों की विस्तृत जानकारी
सत्र के दौरान प्रतिभागियों को घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह, साइबर अपराध, कार्यस्थल पर उत्पीड़न एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबरों, शिकायत निवारण तंत्र एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
शपथ ग्रहण समारोह बना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने जेंडर आधारित हिंसा का विरोध करने, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देने तथा समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली।
सामुदायिक सहभागिता और सकारात्मक संदेश
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला सुपरवाइजर, सेविकाएँ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय समुदाय के सदस्य शामिल हुए। सभी ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन
अंत में जिला परियोजना प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों के सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरूक करने की अपील की।