आर्यावर्त वाणी | पटना | 28 नवंबर 2025,
पटनाः अब ड्यूटी के दौरान आम नागरिकों से असभ्य व्यवहार करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी डीजी, एडीजी, आइजी, डीआइजी, एसएसपी और एसपी को पत्र भेजकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मी जनता से बातचीत के दौरान शिष्टाचार का पालन करें।
बैठक में उठा मुद्दा, दो थाना क्षेत्रों की घटनाओं पर डीजीपी की नाराजगी
24 नवंबर को पुलिस मुख्यालय में आयोजित कल्याण कोष की बैठक के दौरान बिहार पुलिस एसोसिएशन ने बेहतर पुलिसिंग पर चर्चा की। इसी दौरान डीजीपी विनय कुमार ने पटना के नदी थाना और कटिहार के बारसोई में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा आम नागरिकों से किए गए असभ्य व्यवहार का जिक्र करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि इन मामलों में संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
डीजीपी ने कहा, “इस तरह की घटनाएं बिहार पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और जनता के विश्वास को कमजोर करती हैं।”
सभी वरीय अधिकारियों को जारी हुआ पत्र
अपर पुलिस महानिदेशक (कल्याण) केके सिंह की ओर से राज्य के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। इसमें निर्देश दिया गया है कि अधीनस्थ पुलिसकर्मी जनता से संवाद और व्यवहार में शिष्टाचार अपनाएं और अनुशासन का पालन करें।
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने भी की अपील
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी समाज के संरक्षक हैं। उन्होंने सभी कनीय अधिकारियों से अपील की कि वे ड्यूटी के दौरान जनता से सम्मानजनक भाषा और आचरण का प्रयोग करें।
मुख्यालय सख्त, पुलिसकर्मियों को चेतावनी – शालीनता नहीं तो होगी कार्रवाई
इस निर्देश के बाद स्पष्ट है कि अब किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी। पुलिस मुख्यालय की इस पहल से उम्मीद है कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग की भावना और मजबूत होगी।