आर्यावर्त वाणी | जहानाबाद | 12 नवंबर 2025,
जहानाबाद, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने स्वामी सहजानंद कॉलेज (एस.एस. कॉलेज), जहानाबाद स्थित मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना हॉल, स्ट्रॉन्ग रूम, वाहन पार्किंग, मीडिया सेंटर और सुरक्षा व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल, खान-पान, शौचालय एवं पहचान पत्र जैसी आवश्यक सुविधाओं को समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार 14 नवम्बर 2025 को सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य आरंभ होगा।
जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र
216- जहानाबाद, 217- घोसी और 218- मखदुमपुर की मतगणना एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद परिसर में अलग-अलग भवनों में की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट पेपर एवं ETPBS मतगणना कक्षों में सीसीटीवी निगरानी और दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना के परिणामों को भारत निर्वाचन आयोग के ECINet (ENCORE) सॉफ्टवेयर तथा NIC बिहार द्वारा विकसित ई-काउंटिंग सॉफ्टवेयर पर दर्ज किया जाएगा। इसके लिए सभी केंद्रों पर कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और हाई-स्पीड इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही संबंधित अधिकारियों को ई-काउंटिंग प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि “मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराया जाएगा।”
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति, जिला परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार, सहायक निदेशक (जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग) पूनम कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।