आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 03 नवम्बर 2025,
गयाजी: बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच सोमवार को एक अप्रिय घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र के एक प्रत्याशी की प्रचार गाड़ी के ड्राइवर और खलासी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। यह घटना कठौतिया ग्राम, थाना धनगाई के पास हुई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। पीड़ित की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर धनगाई थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-02 के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई और सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित का नाम महेंद्र यादव, पिता युगल यादव, निवासी ग्राम कठौतिया, थाना धनगाई, जिला गयाजी के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि घटना से संबंधित गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वीडियो फुटेज का अवलोकन करने के बाद की गई है तथा शेष अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है।