आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 28 अक्टूबर 2025,
गयाजी : वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के मानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित चुनावी सभा में एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि “अगर भाजपा प्रत्याशी जीतेगा तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। इस पर कोई भ्रम या कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए।”
सभा में एनडीए प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार डबल इंजन की सरकार के कारण तेज हुई है। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में बिजली है, सड़कों का जाल बिछ चुका है और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।” मतदाता मालिक हैं, और जब वे एनडीए के प्रत्याशी को जिताकर भेजेंगे, तो नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार ने महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी है और आने वाले समय में प्रत्येक महिला को 2 लाख रुपये तक रोजगार सहायता राशि देने की योजना है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “जो लोग नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते हैं, वे विकास विरोधी हैं। लालू राज के समय बिहार में अपहरण, रंगदारी और भय का माहौल था। आज वही लोग फिर से सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं, लेकिन जनता अब ठगी नहीं जाएगी।”
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले अतिपिछड़े वर्ग और महिलाओं की राजनीति में कोई हिस्सेदारी नहीं थी, लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें पंचायतों और जिला परिषदों में स्थान दिलाया।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने का काम डबल इंजन की सरकार करेगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री बिनोद सिंह ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में रामकुमार मेहता, बंटी वर्मा, विनय कुशवाहा, बलदेव प्रसाद, गोरेलाल कुशवाहा, बालाजी, प्रमोद चौधरी, अमर शेखर, साकेत प्रताप (मिट्ठू सिंह), हैप्पी सिंह, मनोज शर्मा, अजीत शर्मा, अवध बिहारी, पुष्पेंदु पुष्प, कुंदन सिंह सहित एनडीए के कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।