आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 11 अक्टूबर 2025
गयाजी, बिहार बाल भवन किलकारी, गया जी में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात एक गेम के माध्यम से सत्र का शुभारंभ किया गया, जिससे बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर लगभग 60 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस विशेष सत्र का संचालन विशेषज्ञ नंदनी कुमारी द्वारा किया गया। उन्होंने बालिकाओं को उनके जीवन में होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया। एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से उन्होंने मासिक धर्म (Menstruation) से संबंधित विषयों पर जानकारी दी, जैसे हार्मोनल बदलाव, मासिक धर्म के दौरान होने वाली शारीरिक और भावनात्मक अनुभूतियाँ, तथा इस अवधि में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर चर्चा की।
इसके साथ ही, नंदनी कुमारी ने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर भी बच्चों को जानकारी दी, ताकि वे डिजिटल दुनिया में सतर्क रह सकें। उन्होंने कहा कि आज के सत्र की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि बच्चे खुलकर सवाल पूछ रहे थे, जिससे उनकी जागरूकता और समझ का स्तर बढ़ा है।
कार्यक्रम में किलकारी बिहार बाल भवन, गया जी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव, प्रमंडल संसाधन सेवी सोनम कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी, तथा सभी प्रशिक्षक, प्रशिक्षिकाएँ और नामांकन प्रभारी उपस्थित रहे।
