आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 11 अक्टूबर 2025
गयाजी, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र, जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार जिले में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज स्वीप कोषांग के तत्वावधान में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं को आगामी चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करना तथा मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
दिव्यांगजनों ने इस रैली में बैटरी चालित ट्राइसाइकिल और सामान्य ट्राइसाइकिल के माध्यम से उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने “मतदान हमारा अधिकार है”, “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” और “हर वोट की है अहमियत” जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से जनता को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता डॉ. सूरज कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, तथा नोडल पदाधिकारी स्वीप सह डीपीओ आईसीडीएस रश्मि वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुलभ व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के मतदान कर सकें।
