संवाद सूत्र, आर्यावर्त वाणी | गयाजी (मानपुर) | 11अक्टूबर 2025,
गयाजी, जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 48, यूको बैंक के सामने शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की छत पर से सांप को बाहर फेंकने के दौरान 22 वर्षीय युवक रौशन कुमार ग्यारह हजार वोल्ट की नंगी तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसे बचाने के प्रयास में पिता जय प्रकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, घर में अचानक एक सांप घुस गया था। रौशन उसे बालकनी से बाहर फेंकने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका हाथ ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज तार से सट गया। तेज विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रौशन को बचाने में पिता भी घायल
रौशन को बचाने के दौरान उसके पिता जय प्रकाश कुमार भी करेंट की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों का कहना है कि हादसे के दौरान पूरा परिवार रौशन को बचाने की कोशिश में लगा था, तभी अचानक तार टूटकर नीचे गिर गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया, वरना पूरा परिवार करेंट की चपेट में आ सकता था।
मृतक रौशन कुमार पास के एक स्टेशनरी दुकान में काम करता था। वह वार्ड संख्या 48 का ही निवासी था और अपने पीछे तीन माह की बच्ची व परिवार को छोड़ गया है।
बिजली विभाग पर लगाया गया गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 11,000 वोल्ट की यह नंगी तार लंबे समय से मकानों के बिल्कुल नजदीक से गुजर रही थी। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली विभाग जल्द ही क्षेत्र में बिछी इन नंगी तारों को कवर नहीं करता, तो आने वाले दिनों में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।
(रिपोर्ट: आर्यावर्त वाणी संवाददाता, गयाजी)