आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 06 अक्टूबर 2025,
गयाजी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तिथियों की घोषणा के उपरांत आज समाहरणालय के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने की।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गया जिले में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। प्रत्येक प्रखंड एवं अंचल स्तर पर निगरानी दलों का गठन किया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, फ्लाइंग स्क्वाड और स्थैतिक निगरानी दल सक्रिय कर दिए गए हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों की पहचान की जा चुकी है तथा वहां अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी। प्रेस वार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत कई अन्य वरीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
