आर्यावर्त वाणी | जहानाबाद | 04 अक्टूबर 2025,
जहानाबाद की सियासत इस वक्त गरमा गई है। लोकसभा सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने सांसद निधि का पैसा जहानाबाद के विकास कार्यों में लगाने के बजाय बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में झोंक दिया है।
जदयू नेताओं का कहना है कि वर्ष 2025-26 में सांसद निधि के 1 करोड़ 75 लाख रुपये का इस्तेमाल बेलागंज में किया जा रहा है, जबकि यह क्षेत्र जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के दायरे से बाहर है।
“यह जहानाबाद की जनता के साथ सीधा धोखा है। सांसद निधि जहानाबाद के लिए है, लेकिन सांसद महोदय अपने बेटे को बेलागंज से विधायक बनाने की महत्वाकांक्षा में जनता का पैसा लुटा रहे हैं।”
दिलीप कुशवाहा, जिलाध्यक्ष जदयू
सुरेंद्र यादव ने चुनाव में विकास का सपना दिखाया था, लेकिन अब उनकी नज़र केवल बेलागंज और परिवारवाद पर है।
निरंजन केशव प्रिंस, जदयू नेता
“सांसद निधि का हर रुपया जहानाबाद का है। जनता अब ठगी नहीं सहने वाली। यदि यह मनमानी नहीं रुकी, तो हम सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे।”
रजनीश कुमार बिकु, जिला प्रवक्ता जदयू
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने दावा किया कि गाँव-गाँव में लोग नाराज़ हैं और खुलेआम कह रहे हैं कि सांसद ने उनका भरोसा तोड़ा है। जदयू नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर निधि का सही उपयोग जहानाबाद में नहीं हुआ, तो जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब जरूर देगी।