Spread the love

आर्यावर्त वाणी | पटना | 04 अक्टूबर 2025,

पटना में शनिवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने एक बड़ा हादसा टाल दिया। मीठापुर फ्लाईओवर के बगल की सर्विस लेन पर करीब 50 मीटर के दायरे में सड़क धंसकर नीचे नाले में समा गई। इस धंसान की वजह से फ्लाईओवर के कई हिस्सों में दरारें आ गईं, जिसके चलते प्रशासन ने फिलहाल मीठापुर फ्लाईओवर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।

हादसा सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुआ। उस समय लोगों की आवाजाही कम थी, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। केवल एक पिक-अप वैन धंसान की चपेट में आई, लेकिन उसमें सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस नाले के ऊपर यह सड़क बनी थी, उसकी मरम्मत का काम पिछले एक साल से अधूरा पड़ा था। समय पर रिपेयर नहीं होने की वजह से ही यह स्थिति उत्पन्न हुई। यहां पर थोक सब्जी मंडी होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही लगातार होती है, जिससे सड़क पर दबाव और बढ़ गया।

सूचना मिलने के बाद पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने फ्लाईओवर व आसपास के इलाके में सुरक्षा घेरा बना दिया है और मरम्मत कार्य शुरू करने की बात कही है। यह हादसा पटना शहर की नालों और सड़क मरम्मत व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page