गयाजी। पितृपक्ष मेले के दौरान गया जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय, जल और नाश्ते की सेवा का आयोजन किया था। 15 दिनों तक निरंतर चली इस सेवा का समापन आज श्रद्धालुओं के बीच चाय-जल वितरण के साथ किया गया।
समापन अवसर पर संघ के महासचिव चंद्रशेखर सिंह, पूर्व अध्यक्ष बैजू प्रसाद गुप्ता, तोषण मैतिन, उपेंद्र कुमार, शर्मा जी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सेवा लगातार पिछले 7 वर्षों से आयोजित की जा रही है और आने वाले वर्षों में भी इसे जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की अतिथि सत्कार की परंपरा से श्रद्धालुओं को जहां सुविधा मिलती है, वहीं गया जी की एक सकारात्मक छवि उनके साथ जाती है।
श्रद्धालुओं ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पितृपक्ष के अवसर पर इस तरह की निःशुल्क सेवा उन्हें काफी राहत और अपनापन का अहसास कराती है।
