आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 07नवम्बर 2025
गयाजी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिहार के गयाजी आगमन कल, दिनांक 08 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित है। वे अतरी विधानसभा क्षेत्र के गहलौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय बेला के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
योगी आदित्यनाथ की इस सभा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
आज 07 नवम्बर 2025 को नीमचक बथानी अनुमंडल पदाधिकारी केशव आनंद,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष गहलौर ने कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल, प्रवेश मार्ग, पार्किंग एरिया एवं मंच परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा में कमी नहीं रहने दी जाएगी। सभा में आने वाले आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती, डॉग स्क्वॉड एवं बम निरोधक दस्ता को भी सतर्क मोड पर रखा गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफल रूप से संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।