गयाजी, 23 अगस्त 2025 | आर्यावर्त वाणी
विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत शनिवार को मगध प्रमंडल की आयुक्त एवं निर्वाचक सूची प्रेक्षक डॉ. सफीना ए.एन. (भा.प्र.से.) ने गयाजी जिले का प्रथम भ्रमण किया। इस दौरान समाहरणालय सभागार में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी गयाजी शशांक शुभंकर ने की।
गयाजी जिले में 29 लाख से अधिक मतदाता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3866 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ड्राफ्ट रोल के अनुसार जिले में 29,01,493 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 15,27,675 पुरुष, 13,73,781 महिला और 37 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
A/S/D सूची की समीक्षा
आयुक्त ने विशेष पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निदेशों के आलोक में Absent, Shifted एवं Death (A/S/D) मतदाताओं की सूची सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रकाशित रहनी चाहिए, ताकि मतदाताओं को इसे देखने में सुविधा हो।
उन्होंने बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को निर्देश दिया कि—
अपने पास सटीक और अद्यतन डाटा रखें।
महादलित टोला का अलग-अलग डाटा सुरक्षित रखें।
नाम, फोटो एवं सत्यापन से संबंधित सभी दस्तावेज सही-सही दर्ज करें।
A/S/D मतदाताओं का पुनः सत्यापन सुनिश्चित करें।
बीएलओ ऐप पर फॉर्म डिजिटाइजेशन में कोई देरी न करें।
महिला एवं युवा मतदाताओं पर विशेष जोर
आयुक्त ने विशेष रूप से महिला मतदाताओं एवं 18-19 आयु वर्ग के युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विशेष जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं और युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया जाए।
साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं ताकि कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रह जाए।
पारदर्शिता पर संतोष
बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी कार्य पारदर्शिता के साथ हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश समय-समय पर सभी को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
निर्वाचन कार्य गंभीर एवं संवेदनशील दायित्व : आयुक्त
बैठक के अंत में आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक गंभीर एवं संवेदनशील दायित्व है, इसलिए प्रत्येक बीएलओ और सुपरवाइजर को पूरी ईमानदारी और सजगता के साथ कार्य करना होगा।
बैठक में सभी 10 विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
