आर्यावर्त वाणी |गयाजी |15 अक्टूबर 2025,
गयाजी, पुलिस केंद्र में तैनात सिपाही संख्या 980 सुखराज कुमार के असामयिक निधन से गयाजी पुलिस परिवार में शोक की लहर है। उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में गम का माहौल व्याप्त हो गया।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत सिपाही को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
गया पुलिस ने इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि विभाग इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ा है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की।